ओडिशा: बालासोर हादसे के 51 घंटे बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू, रेल मंत्री की मौजूदगी में गुजरी मालगाड़ी, देखें वीडियो
punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 06:24 AM (IST)

नेशनल डेस्कः ओडिशा में बालासोर जिले के बहनगा स्टेशन पर भीषण रेल दुर्घटना के 53 घंटे बाद आज रात अप और डाउन दोनों लाइनों पर यातायात बहाल हो गया। रात में करीब दस बजे डाउन लाइन पर हल्दिया जाने वाली एक कोयला लदी मालगाड़ी को धीमी गति से गुजारा गया।
#WATCH | Balasore, Odisha: Train movement resumes in the affected section where the horrific #BalasoreTrainAccident happened that claimed 275 lives. Visuals from Bahanaga Railway station. pic.twitter.com/Onm0YqTTmZ
— ANI (@ANI) June 4, 2023
इसके करीब डेढ़ घंटे बाद अप लाइन पर एक खाली मालगाड़ी को गुजारा गया। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी एवं तमाम वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन के पास खड़े थे।
रेल मंत्री ने लोको पायलट को और ट्रेन के अंत में गाडर् को हाथ हिला कर अभिवादन किया। इस मौके पर रेल मंत्री थोड़ा भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि दुर्घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सदी के सबसे भीषणतम हादसे में 288 लोग मारे गए हैं और एक हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं।