ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 12:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में घायल लोगों के इलाज में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए भारतीय नौसेना ने मेडिकल दलों की तैनाती की है। नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना घायलों को मेडिकल राहत और सहायता मुहैया कराने के लिए ओडिशा राज्य प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है। हादसे में अभी तक कम से कम 288 लोगों की मौत हुई है जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आईएनएस चिल्का से सर्जन, मेडिकल सहायकों, एम्बुलेंस और सहायता सेवा सहित 43 कर्मियों की मेडिकल और सहायता टीम को कल रात रवाना किया गया और फिलहाल वे लोग घायलों की देखभाल कर रहे हैं, तत्काल मेडिकल सहायता दे रहे हैं और बालासोर के जिला अस्पताल में सर्जरी भी कर रहे हैं।''
आईएनएस चिल्का ओडिशा में स्थित भारतीय नौसेना का आधुनिक प्रशिक्षण संस्थान है। अधिकारी ने बताया, ‘‘कम घायल यात्रियों का इलाज करने के लिए बालासोर के गंगाधर कल्याण मंडप में नौसेना के मेडिकल राहत टीम द्वारा मेडिकल शिविर भी लगाया जा रहा है। नौसेना की टीम घायल लोगों के लिए राहत एवं बचाव कार्य में ओडिशा प्रशासन की मदद भी कर रही है।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

भाद्रपद महीने की पूर्णिमा पर बन रहा है खास संयोग, ये उपाय करने से पितरों को मिलेगी मुक्ति

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय