ओडिशा ट्रेन हादसा: 101 शवों की पहचान होना बाकी, 200 लोगों का इलाज जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 07:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या को लेकर रेलवे ने सोमवार को अहम जानकारी दी है। रेलवे द्वारा दी जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 278 हो गई है क्योंकि गंभीर रूप से घायल तीन और यात्रियों की मौत हो गई। इस बीच, राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार मृतकों की संख्या अब भी 275 है।
PunjabKesari
खुर्दा रोड डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) रिंकेश रॉय ने बताया कि इस हादसे में 278 लोगों की मौत हुई है और करीब 1100 लोग घायल हुए हैं। साथ ही 200 लोगों का इलाज जारी है।
PunjabKesari
इससे पहले, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी ने आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उनके राज्य के ही 61 लोग मारे गए हैं और 182 अन्य अब भी लापता हैं। रॉय ने कहा कि 278 शवों में से 177 की पहचान कर ली गई है जबकि 101 शवों की पहचान बाकी है और इन शवों को छह अस्पतालों में रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News