पुरी में जिंदा जलाई गई लड़की ने दिल्ली एम्स में तोड़ा दम, पिता का छलका दर्द, कहा- 'मेरी बेटी मेरे नसीब में ही नहीं थी'

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 03:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क : 19 जुलाई को ओडिशा के पुरी जिले में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को कथित तौर पर बदमाशों ने जिंदा जलाने की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। लड़की की गंभीर हालत के कारण उसे दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मौत के बाद पिता ने जताया दर्द
लड़की के पिता ने इस दर्दनाक घटना पर बयान देते हुए कहा, "मेरी बेटी मेरे नसीब में ही नहीं थी। मैं किसी के ऊपर कोई उंगली नहीं उठाना चाहता। चाहे हिंदू हो या मुस्लिम, सभी ने मेरी बेटी के लिए प्रार्थना की है। मैं बस यही चाहता हूं कि इस घटना पर राजनीति न हो और हमें इससे दूर रखा जाए। मैं नहीं जानता कि यह सब कैसे हुआ। जब तक वह हमारे साथ घर पर थी, सब कुछ ठीक था।" पीड़िता के चाचा ने कहा, “हम किसी को दोष नहीं दे सकते। सरकार ने हमारी मदद की। अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने भरपूर मेहनत की। पिता हिम्मत अली इस वक्त मानसिक रूप से काफी कमजोर हैं और डिप्रेशन में चले गए हैं, जिसकी वजह से वे कुछ कह पाने में असमर्थ हैं।”

मां के आरोपों से खुला घटनाक्रम
बलंगा थाने में दर्ज FIR के अनुसार, पीड़िता की मां ने आरोप लगाया था कि जब उनकी बेटी अपने एक नाबालिग दोस्त से मिलने के बाद घर लौट रही थी, तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे अगवा कर जिंदा जलाने की कोशिश की। लड़की को पहले पिपिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर भुवनेश्वर के एम्स में भर्ती कराया गया। उसके बाद उसे दिल्ली एम्स में लाया गया, जहां उसकी दो बार सर्जरी और स्किन ग्राफ्टिंग की गई। दिल्ली एम्स में ही मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ओडिशा पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया।

मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “बलंगा इलाके की लड़की की मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है। सरकार और दिल्ली एम्स की विशेषज्ञ टीम की 24 घंटे की कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मैं उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की कामना करता हूं।” ओडिशा के उपमुख्यमंत्री के.वी. सिंह देव, पी. परिदा और बीजू जनता दल के नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने नाबालिग लड़की की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

ओडिशा पुलिस की अपील
ओडिशा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “बलंगा घटना में पीड़ित लड़की की मौत की खबर से हमें गहरा दुख हुआ है। जांच पूरी ईमानदारी से की गई है। हम सभी से अपील करते हैं कि इस दुख की घड़ी में किसी भी तरह की संवेदनशील टिप्पणी न करें।”

ओपीसीसी की चेतावनी
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा, “अगर दोषियों को सात दिनों के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम डीजीपी कार्यालय का घेराव करेंगे।” पुलिस ने मृतक लड़की के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News