ओडिशा सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर नए साल के जश्न पर रोक लगाई, जानिए वजह

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 02:26 AM (IST)

भुवनेश्वरः ओडिशा सरकार ने होटलों और अन्य सभी सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने पर मंगलवार को रोक लगा दी। सरकार का कहना है कि इस तरह से लोगों के एकत्र होने से कोविड​​-19 संक्रमण के फैलने का अधिक खतरा है। 

पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पिकनिक पर भी रोक लगा दी गई है। विशेष राहत आयुक्त ने दिसंबर के लिए नवीकृत कोविड दिशा-निर्देशों में कहा कि नए साल की पूर्व संध्या के मौके पर खुले में किसी भी सामुदायिक भोज की अनुमति नहीं दी जाएगी। आमतौर पर लोग 31 दिसंबर और एक जनवरी को नए साल का स्वागत करने के लिए होटल, रेस्तरां, क्लब, पार्क और कन्वेंशन हॉल में बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं। 

एक आदेश में कहा गया है कि इस तरह से लोगों के एकत्र होने पर कोविड के प्रसार का अधिक खतरा है, इसलिए नव वर्ष की पूर्व संध्या और नये साल पर सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है। राज्य में सप्ताहांत में कोई बंद नहीं होगा और सभी शहरी क्षेत्रों में हर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News