ऐसा पति किसी को ना मिले, पत्नी ने पूरी नहीं की डिमांड तो कर दिए 6 टुकड़े

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 04:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इंसान किस तरह हैवान बन गया है इसका एक डरा देने वाला मामला देखा गया। दरअसल, ओडिशा में एक 28 साल के शख्स छोटी से बात पर इतना नाराज हो गया कि उसे शैतान बनने में देरी नहीं लगी और अपनी पत्नी के 6 टुकड़े कर दिए। 

पुलिस ने पूरी घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शुरूआती जांच में पता चला कि पत्नी ने अपने पति को सोने की चेन देने से मना कर दिया था। पति इस चेन को बेच कर एक बिजनेस को शुरु करना चाहता था लेकिन जब पत्नी ने सोने की चेन देने से मना किया तो वह इतना गुस्सा हो गया कि उसने   बेल्ट से पत्नी का गला घोंटा फिर उसके टुकड़े कर दिए।  

पुलिस ने बताया कि यह जघन्य वारदात गंजम जिले के भगवानपुर गांव में बुधवार रात हुई। भगवानपुर में रहने वाले नारायण मुली की शादी तीन महीने पहले बुली नाम की लड़की से हुई थी।  28 साल का नारायण मुली मजदूरी करता था। उसने कारोबार के लिए अपनी पत्नी बुली से सोने की चेन मांगी। बुली ने जब चेन देने से इनकार किया तो नाराज नारायण ने  पत्नी की जान ले ली। हत्या के बाद वह पत्नी को शव को ठिकाने लगाने के लिए रुशिकुल्या नदी के पास ले गया और वहां कुल्हाड़ी से शव के 6 टुकड़े किए और नदी में फेंक घर लौट आया। 

जब लोगों ने उससे पत्नी के बारे पूछा तो आरोपी नारायण ने लापता होने का बहाना बनाया जिस पर शक हुआ और  मृतका बुली के परिजन पुलिस के पास गए। बुली की मां ने गुरुवार को अपने दामाद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।  पूछताछ के दौरान नारायण ने अपना गुनाह कबूल किया वहीं अब पुलिस ने  कुल्हाड़ी जब्त कर ली है और शव के हिस्सों की तलाश शुरू कर दी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News