Odisha: घर में लगी आग, नाबालिग भाई-बहन जिंदा जले, पुलिस ने जताई यह आशंका

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 10:52 PM (IST)

भुवनेश्वरः ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक घर में लगी आग में दो नाबालिग भाई-बहन की जलने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि राजनगर पुलिस थाने के अंतर्गत बलरामपुर गांव में स्थित एक घर में आग लग गई थी। आशंका है कि एलपीजी सिलेंडर लीक होने या शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लगी। पुलिस ने बताया कि घर में आग लगने से अनुपमा साहनी (11) और उसका छोटा भाई ऋषि (9) जिंदा जल गए।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब उनके माता-पिता राशन खरीदने के लिए बाजार गए हुए थे। पुलिस के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों के तमाम प्रयासों के बावजूद इस पर समय से काबू नहीं पाया जा सका और बच्चों को बचाने में सफलता नहीं मिली।

पुलिस ने बताया कि घर से नाबालिगों के अवेशष बरामद किए गए। पुलिस ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की मदद से घर में आ लगने के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने इस घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 60,000 रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News