माचिस की तिल्लियों से आर्टिस्ट ने तैयार कर दी साइकिल, तस्वीरें देख कर रह जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 04:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा के सास्वत रंजन साहू ने माचिस की तिल्लियों से साइकिल तैयार कर उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके बाद देखते-ही-देखते यह तस्वीरें वायरल हो गईं। साइकिल का महत्व लोगों को बताने के लिए उन्होंने 3600 माचिस की तिल्लियों को जोड़ कर इस साइकिल को तैयार किया है और इसे बनाने में उन्हें 7 दिनों का समय लगा है।
हालांकि, माचिस की तिल्लियों से बनाई गई इस साइकिल को आप चला नहीं सकते हैं, सिर्फ साइकिलिंग के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए इसे बनाया गया है। सारस्वत का कहना है कि पर्यावरण के लिए साइकिल सुरक्षित है। साथ में यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। उनका मानना है कि अगर हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में साइकिल को अपनाएं तो कई बिमारियों से दूर रह सकते हैं।
सारस्वत ने कहा कि जब वह स्कूल में पढ़ता था तो उसे साइकिल से काफी लगाव था। एक दिन उसने कहीं एक छोटे और एक बड़े पहिये वाली साइकिल देखी जिसके बाद उसने माचिस की तिल्लियों से इसे बनाने का सोचा। सारस्वत को उम्मीद है कि यह मॉडल लोगों को साइकिलिंग को लेकर प्रेरणा देगा।