पबजी खेलते हुए दोस्ती, शारीरिक संबंध बनाने से किया इंकार तो वायरल कर दी आपत्तिजनक तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 11:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क. कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन पबजी गेम खेलते वक्त एक 28 साल की युवती की दोस्ती मध्य प्रदेश के एक युवक से हो गई। युवक ने धीरे-धीरे युवती से दोस्ती बढ़ाई और फिर उसे अपनी बातों में फंसा लिया। आरोपी ने कई इंस्टाग्राम अकाउंट्स बनाए और युवती की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने 3 साल तक युवती से पैसे की मांग की और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला।

युवती ने आरोपी की धमकियों के खिलाफ अपनी आपबीती अपने बड़े भाई को बताई। इसके बाद भाई ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है, लेकिन आरोपी अभी फरार है। पुलिस मध्य प्रदेश में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, 2020 में कोरोना के दौरान उनकी छोटी बहन की दोस्ती पबजी गेम के जरिए मध्य प्रदेश के युवक से हुई थी। पहले कुछ समय तक उनकी बातचीत सामान्य रही, लेकिन फिर युवक ने युवती से फोन नंबर मांगा और धीरे-धीरे दोस्ती का भरोसा जीत लिया। इसके बाद आरोपी ने युवती को डराकर और धमकी देकर उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और 41,000 रुपये की मांग की।

आरोपी ने फिर 2022 से 2024 तक लगातार इंस्टाग्राम पर नए-नए फर्जी अकाउंट्स बनाकर युवती की फोटो अपलोड करते हुए उसे परेशान किया। युवती का आरोप है कि युवक उसे बार-बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था और जब वह मना करती तो आरोपी पैसों की मांग करता। कुछ समय पहले आरोपी ने एक लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन युवती के पास पैसे नहीं थे। इस पर आरोपी ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड कर दीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News