दो साल में विदेश जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या बढ़ी: रिपोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 05:37 PM (IST)

मुंबई : पिछले कुछ सालों में वीजा आवेदनों में साल दर साल वृद्धि देखने को मिली है। इससे पता चलता है कि विदेश जाने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रौद्योगिकी तथा आउटसोॢसंग सेवाएं देने वाली कंपनी वीएफएस ग्लोबल की रिपोर्ट में कहा गया कि अमरीका , ब्रिटेन और चीन पर्यटकों के पसंद में शीर्ष पर रहे हैं। पिछले दो साल में इन देशों के लिए सर्वाधिक वीजा आवेदन मिले हैं।

आंकड़ों के अनुसार , घरेलू पर्यटकों के वीजा आवेदनों में 2017 में 10 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई और ये बढ़कर 2016 के 43 लाख की तुलना में 47 लाख पर पहुंच गए। कंपनी के क्षेत्रीय मुख्य परिचालन अधिकारी (पश्चिम एशिया , दक्षिण एशिया और चीन) विनय मल्होत्रा ने कहा , ‘अभी भारतीय लोग पहले के किसी भी समय की तुलना में सर्वाधिक संख्या में विदेश जा रहे हैं। वे गैर - पारंपरिक देशों में भी घूमने को दिलचस्प हैं।’

रिपोर्ट के अनुसार 2016 से 2017 के दौरान अमरीका , मलेशिया , कनाडा , ब्रिटेन और चीन वीजा आवेदनों के मामले में शीर्ष पांच देश बनकर उभरे हैं। इस दौरान थाईलैंड के लिए वीजा आवेदनों में वृद्धि की दर सर्वाधिक रही है। यूरोपीय देश पसंद बने हुए हैं। इनके अलावा चेक गणराज्य , तुर्की और जापान जैसे उभरते बाजारों के लिए भी वीजा आवेदन बढ़े हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News