देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6.5 लाख पार, एक दिन में आए रिकॉर्ड तोड़ नए मामले

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 10:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना महामारी से जूझ रहे देश में कोविड- 19 के एक दिन में 22,771 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 648315 तक प​हुंच गई है। एक दिन में 442 और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 18,655 हो गई है। 


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश मे तीन लाख 94 हजार लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22 हजार 771 नए मामले सामने आए और 442 मौतें हुई। 3 जुलाई तक कुल 95 लाख 40 हजार 132 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है, जिसमें से 2 लाख 42 हजार 383 टेस्ट कल किए गए। 


स्वस्थ होने वालों में ज्यादातर महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली के हैं। शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में 8,018 लोग, तमिलनाडु में 3095 और दिल्ली में 3015 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। इन्हीं तीन राज्यों में संक्रमितों की संख्या भी देश में सर्वाधिक है। बता दें कि एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News