UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर: अब ATM की तरह काम करेगा आपका फोन, जानें क्या है NPCI की नई योजना
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 11:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अब पैसे निकालने के लिए आपको एटीएम कार्ड या बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही आप अपने मोबाइल फोन से QR कोड स्कैन करके सीधे कैश निकाल सकेंगे। भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट प्रणाली यूपीआई (UPI) को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से अनुमति मांगी है कि देश के 20 लाख से भी ज्यादा बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट (BC) आउटलेट्स पर यह सुविधा शुरू की जाए। अगर इसे मंजूरी मिलती है तो यह एक क्रांतिकारी बदलाव होगा।
कैसे काम करेगी यह नई सुविधा?
यह प्रक्रिया बहुत ही सरल और तेज होगी:
➤ आप अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप खोलेंगे।
➤ दुकानदार या बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट द्वारा दिए गए QR कोड को स्कैन करेंगे।
➤ जितनी राशि निकालनी है, वह दर्ज करेंगे।
➤ अपना यूपीआई पिन डालकर लेन-देन को प्रमाणित करेंगे।
➤ आपके खाते से तुरंत पैसे कट जाएंगे और आपको नकद मिल जाएगा।
मौजूदा और नई सीमा
अभी तक, दुकानदार और स्थानीय बिक्री केंद्रों से यूपीआई के जरिए कैश निकालने की सीमा शहरी क्षेत्रों में ₹1,000 और ग्रामीण क्षेत्रों में ₹2,000 है। अगर यह नई योजना लागू होती है, तो यह सीमा बढ़ाकर ₹10,000 प्रति लेन-देन तक की जा सकती है। इससे लोगों को बड़ी रकम निकालने में भी आसानी होगी।
क्यों जरूरी है यह सुविधा?
यह नई सुविधा खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगी, जहां एटीएम और बैंक शाखाओं की संख्या कम है। जिन लोगों के पास एटीएम कार्ड नहीं है या जिन्हें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन में दिक्कत आती है, उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प होगा। अब कैश निकालना किसी किराना स्टोर से सामान खरीदने जितना ही आसान हो जाएगा। हालांकि, इस सुविधा को लागू करने से पहले साइबर धोखाधड़ी और सुरक्षा उपायों को लेकर सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि कुछ बैंकिंग आउटलेट्स का इस्तेमाल पहले भी धोखाधड़ी के लिए किया जा चुका है। इसलिए, NPCI और RBI को मिलकर एक मजबूत सुरक्षा प्रणाली बनानी होगी ताकि यह सेवा सुरक्षित और विश्वसनीय बनी रहे।