अब महंगे हो जाएंगे आपके फेवरेट H&M, Zara जैसे अन्य ब्रांड्स के कपड़े ! इस दिन से लागू होंगे नए रेट
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 05:29 PM (IST)
नेशनल डेस्क: अगर आप ब्रांडेड कपड़ों के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। सरकार ने हाल ही में कपड़ों पर लगने वाली GST की दर में बड़ा बदलाव किया है, जिसका सीधा असर H&M, Zara, Uniqlo और Lacoste जैसे बड़े फैशन ब्रांड्स पर पड़ेगा। 22 सितंबर से इन ब्रांड्स के कपड़े महंगे हो जाएंगे, क्योंकि अब उन पर 18% GST लगेगा।
ये भी पढ़ें- वायरल वीडियो पर तारिक अनवर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- लू लग गई थी, इसलिए लोगों ने कंधें पर उठा लिया
12% से सीधा 18% हुई GST
जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक 2,500 रुपये से कम कीमत वाले कपड़ों पर 5% से कम टैक्स लगता था, जबकि 2,500 रुपये से ज्यादा कीमत वाले कपड़ों पर 12% टैक्स लगता था। सरकार ने अब इस दर को बढ़ाकर 18% कर दिया है। यह नया नियम 22 सितंबर से लागू होगा। इसका सबसे ज्यादा असर उन ब्रांड्स पर पड़ेगा जिनके कपड़े आमतौर पर 2,500 रुपये से ज्यादा की कीमत में आते हैं। युवा पीढ़ी के बीच लोकप्रिय कई ब्रांड अब पहले से काफी महंगे हो जाएंगे।
क्यों बढ़ाई गई GST?
सरकार का कहना है कि GST की दर में यह बदलाव कपड़ा उद्योग में कर ढांचे को सरल बनाने के लिए किया गया है। पहले की दोहरी दर प्रणाली (5% और 12%) से काफी भ्रम पैदा होता था और टैक्स चोरी की संभावना भी बढ़ जाती थी। नई समान दर से पारदर्शिता आएगी और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें- Voter list से नाम कटने की चिंता खत्म! Supreme Court ने ECI को दिया ये बड़ा निर्देश
कपड़ा निर्माता और आम आदमी दोनों परेशान
GST में इस बढ़ोतरी से कपड़ा निर्माता और आम आदमी दोनों परेशान हैं। कपड़ा निर्माताओं का कहना है कि इस फैसले से उद्योग को और भी नुकसान हो सकता है। वहीं आम आदमी खासकर युवा नाराज हैं क्योंकि उनकी जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब सोशल मीडिया के कारण H&M, Zara, Uniqlo जैसे ब्रांड्स का चलन तेजी से बढ़ा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि GST में इस बढ़ोतरी के बाद क्या भारत में इन बड़े विदेशी ब्रांड्स की लोकप्रियता कम होगी या यह पहले की तरह बनी रहेगी।

