Monsoon Sale: अब सिर्फ ₹2000 रूपए में आरामदायक हवाई सफर करने का मौका, जल्दी करें टिकट बुक
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 05:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप कम खर्च में हवाई सफर करना चाहते हैं तो स्टार एयर की नई मानसून सेल आपके लिए बड़ी राहत लेकर आई है। इस सेल के तहत एयरलाइन ने कई प्रमुख रूट्स पर टिकट की कीमतें ₹2000 से शुरू कर दी हैं। खास बात यह है कि हिंडन एयरपोर्ट से आदमपुर, किशनगढ़, नांदेड़, बेंगलुरु और पुणे जैसे गंतव्यों के लिए सस्ते टिकट उपलब्ध हैं।
एयरलाइन के मुताबिक, हिंडन से आदमपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की कीमत मात्र ₹2400 रखी गई है, जबकि हिंडन से किशनगढ़ की उड़ान का किराया ₹2050 है। नांदेड़ के लिए टिकट ₹6050 से शुरू हो रहे हैं। इसके अलावा बेंगलुरु और पुणे के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स ₹4500 से ₹5500 के बीच मिल रही हैं।
स्टार एयर ने इन उड़ानों के लिए आधुनिक एम्ब्रेयर जेट एयरक्राफ्ट तैनात किए हैं, जिनमें यात्रियों के लिए आरामदायक सीटें और बड़े केबिन की सुविधा मौजूद है। चीफ कमर्शियल और मार्केटिंग ऑफिसर शिल्पा भाटिया ने बताया कि एयरलाइन का मकसद हवाई यात्रा को हर किसी की पहुंच में लाना है। यह मानसून सेल खासतौर पर छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़ने का भी कार्य करेगी।
ये भी पढ़ें...
- सरेआम महिलाओं के साथ घिनौनी हरकत... वायरल हुए 45 वीडियोज ने इंटरनेट पर मचा दी खलबली
सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की चुपके से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में 26 वर्षीय युवक गुरुदीप सिंह को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अब तक 45 से अधिक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए थे, जिनमें महिलाओं की निजता का गंभीर उल्लंघन किया गया था।