अब कार और स्मार्टवॉच से भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, RBI गवर्नर ने किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 09:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2025 में UPI पेमेंट को और आसान बनाने के लिए चार नए ऐप्स लॉन्च किए हैं। इन ऐप्स का मकसद ऑनलाइन पेमेंट्स को तेज़, स्मार्ट और सुरक्षित बनाना है। अब मोबाइल के अलावा कार, स्मार्ट वॉच और अन्य IoT डिवाइस से भी पेमेंट की सुविधा मिलेगी।

AI-बेस्ड UPI हेल्प

  • यह एक AI सिस्टम है जो UPI ट्रांजैक्शन और मैंडेट मैनेजमेंट में मदद करता है।
  • यूजर्स शिकायत दर्ज कर सकते हैं, स्टेटस चेक कर सकते हैं और स्टेप-बाय-स्टेप गाइड से तुरंत समाधान पा सकते हैं।
  • फिलहाल यह इंग्लिश में उपलब्ध, जल्द ही हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में आएगा।

IoT पेमेंट्स

  • अब फोन निकालने की जरूरत नहीं। आप अपनी कनेक्टेड कार, स्मार्ट वॉच, स्मार्ट ग्लासेस या स्मार्ट टीवी से सीधे पेमेंट कर सकते हैं।
  • यह फीचर भविष्य के स्मार्ट पेमेंट्स के लिए एक बड़ा कदम है।

3. बैंकिंग कनेक्ट

  • NPCI Bharat BillPay Limited (NBBL) का नया फीचर जो इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग को जोड़ता है।
  • QR कोड स्कैन और Pay via App जैसे आसान फीचर्स से सेटलमेंट और समस्या समाधान तेज और आसान होगा।
  • यह RBI की ‘Payments Vision 2025’ का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य है “सबके लिए, हर जगह, हर वक्त ई-पेमेंट्स।”

UPI रिजर्व पे

  • बार-बार ऑनलाइन पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए स्मूथ और सिक्योर अनुभव।
  • अब कार्ड डिटेल्स या OTP डालने की जरूरत नहीं, और क्रेडिट/ब्लॉकेड अमाउंट एक जगह ट्रैक किया जा सकेगा।
  • ई-कॉमर्स, फूड ऑर्डर और कैब बुकिंग में सुविधा बढ़ाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News