विराट कोहली के बाद अब इस नामी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने कनाडाई-पंजाबी सिंगर से किया किनारा, कही यह बड़ी बात

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 06:06 AM (IST)

नई दिल्लीः इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बोट ने मंगलवार को कहा कि कनाडा में रह रहे पंजाबी गायक शुभ द्वारा इस साल के प्रारंभ में दिये गये कुछ बयानों को लेकर उनकी आगामी भारत यात्रा को प्रायोजित (स्पांसरशिप) नहीं करने का निर्णय लिया है। 
PunjabKesari
कंपनी ने सोशल मीडिया ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ हमारी शानदार संगीत समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता गहरी है, लेकिन हम सबसे पहले सच्चे भारतीय ब्रांड हैं। इसलिए जब हमें शुभ द्वारा इस साल के प्रारंभ में दिये गये बयान के बारे में पता चला तब हमने उनकी यात्रा को प्रायोजित करने का फैसला वापस लेने का चयन किया। '' 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा ने यह दावा करते हुए आपत्ति की है कि शुभ ने कश्मीर का विकृत मानचित्र साझा कर कथित रूप से खलिस्तानियों के प्रति अपना समर्थन दिखाया है। शुभ नाम से लोकप्रिय शुभनीत सिंह का 23-24 सितंबर को मुंबई में एक कार्यक्रम है। क्रिकेटर विराट कोहली ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शुभ को हाल में ‘अनफॉलो' कर दिया। बोट की घोषणा ऐसे समय में हुई है कि जब कनाडा और भारत के बीच तनाव बढ़ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News