पाकिस्तान संसद में MP मुजाहिद अली ने भारत का नाम लेकर भड़काया गजवा-ए-हिंद का मुद्दा, कहा- एटम बम से ज्यादा है कलमे की ताकत
punjabkesari.in Friday, Jun 20, 2025 - 12:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में गुरुवार (19 जून 2025) को सांसद मुजाहिद अली ने एक बेहद विवादास्पद और भड़काऊ भाषण देकर नया राजनीतिक बवंडर खड़ा कर दिया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने हिंदू, ईसाई और यहूदी समुदायों को लेकर कट्टर विचार प्रकट किए और ‘गजवा-ए-हिंद’ जैसे अतिवादी इस्लामी विचारधारा का हवाला दिया।
मुजाहिद अली ने दावा किया कि मुस्लिम विरोधी साजिशें रची जा रही हैं और गैर-मुस्लिम समुदाय "फूट डालो और राज करो" की नीति के जरिए इस्लामी समाज को कमजोर कर रहा है। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि इस्लाम की रक्षा के लिए ‘खुरासान’ से काली पगड़ी वाले लड़ाके उठेंगे और धर्म की रक्षा करेंगे — एक विचार जो इस्लामी हदीसों से जोड़ा जाता है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस भड़काऊ भाषण के दौरान संसद में मौजूद अन्य सांसदों ने मेज थपथपाकर उनका समर्थन किया। अली ने पाकिस्तान को ‘इस्लामी दुनिया का हेडक्वार्टर’ बताते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना का जोश खासतौर पर तब बढ़ जाता है, जब उसके सामने "हिंदू दुश्मन" हो।
उन्होंने आगे कहा, “भारत ताकत में हमसे आगे है, लेकिन कलमे की ताकत एटम बम से भी भारी है। हमारी फौज में एक खास जज्बा है, जो दुश्मन के सामने आते ही बढ़ जाता है।”
इस बयान ने पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी ISI की जिहादी मानसिकता और चरमपंथी विचारधारा पर भी अप्रत्यक्ष रूप से सवाल खड़े कर दिए हैं। कई विश्लेषकों का मानना है कि इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि देश के सत्ता केंद्रों में कट्टर विचारधाराओं को समर्थन मिल रहा है।