अब ट्रेन में सामान ले जाने के बदले नियम, जानिए कितना वजन है फ्री!

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 06:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए नया लगेज नियम लागू किया है। अब कोई भी यात्री मनचाहा सामान लेकर ट्रेन में चढ़ नहीं सकता। हर कोच और टिकट वर्ग के अनुसार सामान की अधिकतम सीमा तय कर दी गई है। इसलिए अब सफर से पहले ये जान लेना जरूरी है कि आप कितना सामान बिना शुल्क के ले जा सकते हैं और अधिक वजन होने पर जुर्माना कितना देना पड़ेगा।

किस कोच में कितना सामान ले जाना फ्री?
टिकट वर्ग फ्री सामान की सीमा
 फर्स्ट क्लास 70 किलो
एसी 2-टियर 50 किलो
एसी 3-टियर / स्लीपर 40 किलो
सेकंड सीटिंग / जनरल 35 किलो
यदि आप तय सीमा से अधिक सामान ले जाते हैं, तो अतिरिक्त शुल्क देना होगा, जो कि सामान्य भाड़े का 1.5 गुना तक हो सकता है।

क्या-क्या चीज़ें नहीं ले जा सकते?
-ज्वलनशील पदार्थ (Inflammable Items)
- गैस सिलेंडर
- एसिड और अन्य रासायनिक पदार्थ
- विस्फोटक सामग्री
- यदि आप साइकिल, स्कूटर या बड़े घरेलू सामान लेकर जाना चाहते हैं, तो अलग से बुकिंग करानी होगी।

बच्चों के लिए क्या नियम हैं?
5 से 12 साल के बच्चों को, उनके टिकट वर्ग के अनुसार आधे वजन तक का सामान फ्री में ले जाने की छूट है। इसलिए यदि आपके साथ बच्चे यात्रा कर रहे हैं, तो यह नियम ध्यान में रखें।

यात्रा से पहले ज़रूर करें ये काम
- अपने सामान का वजन घर पर ही तौल लें।
- रेलवे बुकिंग या स्टेशन पर पूछताछ कर लें कि आपकी श्रेणी में कितना सामान ले जाना मान्य है।
- गैरकानूनी वस्तुएं या प्रतिबंधित सामान साथ न रखें।
- जरूरत हो तो एक्स्ट्रा सामान के लिए पहले से बुकिंग कराएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News