अब धूप-अगरबत्ती बेचेंगे रामदेव, 5 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार!

punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2016 - 05:57 PM (IST)

नई दिल्ली: पतंजलि के ढेर सारे उत्पादाें के बाद अब बाबा रामदेव धूप-अगरबत्ती बेचने की तैयारी में हैं। जानकारी के मुताबिक, रामदेव अब पतंजलि आस्था नाम से पूजा में प्रयाेग होने वाले प्रोडक्ट्स को बाजार में उतारने की तैयारी कर रहे हैं। इन प्रोडक्ट्स काे शुरु करने के पीछे उनका मकसद 5 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करना है।

दीवाली से पहले इस ब्रांड के 100 से ज्यादा प्रोडक्ट्स मार्केट में अाने की उम्मीद है। पतंजलि के प्रवक्ता एस.के. तिजारवाला का कहना है कि पतंजलि आस्था ब्रांड में पूजा में इस्तेमाल होने वाले सभी तरह के प्रोडक्ट शामिल हाेंगे, जैसे कि अगरबत्ती, धूप बत्ती, चंदन, तिलक, हवन सामग्री, दीया, थाली आदि। जबकि पतंजलि की अगरबत्ती और हवन सामग्री पहले ही मार्केट में अा चुकी है। ये प्रोडक्ट ऑनलाइन मार्किट प्लेस शुभकार्ट के जरिए डिस्ट्रीब्यूट किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News