खुशखबरी! अब ₹300 सस्ती मिलेगी LPG...पीएम उज्ज्वला योजना के तहत रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ी सौगात
punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 12:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बहनों को एक बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत LPG सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाकर ₹300 कर दिया है। इस फैसले के लिए मोदी कैबिनेट ने ₹12,060 करोड़ की मंजूरी दी है। इस योजना से देश के 10 करोड़ से ज़्यादा परिवारों को फायदा मिलेगा।
क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की एक ऐसी स्कीम है जिसमें गरीबी रेखा से नीचे (BPL) रहने वाले परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया जाता है। इस योजना के तहत पहली रीफिलिंग और गैस चूल्हा भी मुफ्त में मिलता है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और लकड़ी जलाने से होने वाली परेशानियों को खत्म करना है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हमारी गरीब माताओं-बहनों के जीवन में भारी बदलाव लेकर आई है। उनके हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए हमने उन्हें एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी को जारी रखने की मंजूरी दी है। इसका लाभ 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी परिवारों को होगा।https://t.co/6X2TTDFBe1
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2025
अब क्या मिलेगा लाभ?
पहले इस योजना के तहत LPG सिलेंडर पर ₹200 तक की सब्सिडी मिलती थी, जिसे अब बढ़ाकर ₹300 कर दिया गया है। यह सब्सिडी हर साल 9 रिफिल पर दी जाएगी, जिससे 10 करोड़ से ज़्यादा परिवारों के लिए खाना बनाना और भी सस्ता हो जाएगा।
कनेक्शन के लिए कैसे करें आवेदन?
ऑफलाइन: आप अपने नज़दीकी LPG वितरण केंद्र पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं और ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करके कनेक्शन ले सकते हैं।
ऑनलाइन: आप सीधे https://www.pmuy.gov.in/ पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।