हवा बदल चुकी है,अब आंधी का रूप धारण कर रही, NDA की विदाई तय : जयराम रमेश

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 09:11 PM (IST)

नई दिल्ली : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान संपन्न होने के बाद सोमवार को दावा किया कि देश की हवा बदल चुकी है और यह आंधी का रूप ले रही है तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की विदाई तय है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कुल 49 सीट पर वोट डाले गए। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘पांचवें चरण का मतदान ख़त्म होने के साथ ही 428 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। निवर्तमान प्रधानमंत्री की विदाई के अब सिर्फ़ 15 दिन शेष रह गए हैं।'' उन्होंने दावा किया कि पहले चरण से जो रुझान शुरू हुआ था वह धीरे-धीरे मज़बूत होता जा रहा है, यह स्पष्ट है कि भाजपा, दक्षिण में साफ़ और उत्तर, पश्चिम एवं पूरब में ‘हाफ' होने जा रही है।

PunjabKesari

खटा-खट' के नारे पर प्रतिक्रिया देने को मजबूर हुए PM
रमेश ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि ‘इंडिया' गठबंधन पहले ही 272 सीटों के आंकड़े को पार कर चुका है और कुल मिलाकर 350 से अधिक सीटें जीतने की ओर अग्रसर है। मोदी जी का जाना अब लगभग तय हो गया है। कमरतोड़ महंगाई, रिकॉर्ड तोड़ बेरोज़गारी, और संविधान को बदलने एवं आरक्षण को ख़त्म करने की भाजपा की धमकियां मुख्य रूप से वे कारण हैं, जिनकी वजह से लोग इस सरकार को सत्ता से बेदख़ल करने जा रहे हैं।'' रमेश के अनुसार, ‘‘यह चुनाव कांग्रेस पार्टी के सकारात्मक अभियान के आसपास केंद्रित रहा है। हमारा न्याय पत्र और हमारी गारंटियां सभी दलों के प्रचार अभियान के केंद्र में रहीं। 'खटा-खट' के नारे ने लोगों का ध्यान इस हद तक खींच लिया है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री भी इस पर प्रतिक्रिया देने को मजबूर हो गए।''

PunjabKesari

चुनाव आयोग की गहरी नींद दुर्भाग्यपूर्ण रही
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रत्येक व्यक्ति के लिए मुफ्त अनाज़ की मात्रा को दोगुना करने की गारंटी की घोषणा ने उत्तर और पूर्वी भारत में ज़ोरदार प्रभाव डाला है। कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि जैसे-जैसे प्रधानमंत्री के सत्ता के आख़िरी दिन क़रीब आ रहे हैं, वह तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश करने, ध्यान भटकाने और बदनाम करने की अपनी ओछी राजनीति के और निचले स्तर तक उतरते जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया, ‘‘चुनाव आयोग की गहरी नींद दुर्भाग्यपूर्ण रही है। निवर्तमान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा हर दिन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती है।

PunjabKesari

हवा बदल चुकी है, अब आंधी का रूप धारण कर रही
मतदान में धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल, मतदान के दिन विज्ञापन, सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बार-बार मतदान करते हुए वीडियो जारी करना, इन सभी ने निवर्तमान प्रधानमंत्री को जवाबदेह ठहराने की चुनाव आयोग की क्षमता पर सवाल उठाए हैं।'' रमेश ने कहा, ‘‘हम मतदान के समापन के बाद जितना जल्दी संभव हो सके वोटिंग के अंतिम आंकड़ों के प्रकाशन की उम्मीद करते हैं।'' उन्होंने दावा किया, ‘‘हर तरफ़ से आ रही जमीनी रिपोर्ट से बिल्कुल स्पष्ट है - हवा बदल चुकी है, अब आंधी का रूप धारण कर रही है। ‘इंडिया जनबंधन' राजग को परास्त करने के लिए तैयार है। 4 जून आ रहा है।''

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News