'अब वो मेरे चाचा नहीं, मेरे पति हैं', प्यार में अंधी भतीजी ने तोड़ी रिश्तों की सीमाएं
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 07:49 PM (IST)

नैशनल डैस्क : एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें प्यार में अंधी भतीजी ने अपने चाचा से ही शादी कर ली। रिश्तों की सीमाएं तोड़ने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के हरदा से सामने आया है। हालांकि, चाचा-भतीजी को अपनी प्रेम विवाह की कीमत उस वक्त चुकानी पड़ी, जब उनके परिवार वालों ने दिनदहाड़े उनका कथित अपहरण कर लिया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने इस मामले में चार से पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच जारी है।
दिल्ली में की कोर्ट मैरिज
मिली जानकारी के अनुसार, करीब डेढ़ महीने पहले युवती अपने रिश्ते के चाचा के साथ घर से भाग गई थी। दोनों ने दिल्ली में जाकर कोर्ट मैरिज की और लगभग 20 दिन बाद नौकरी की तलाश में हरदा लौट आए। युवक युवती का सगा चाचा नहीं, बल्कि दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
लोकेशन का पता चलते ही पहुंचा परिवार
हरदा लौटने के करीब आठ दिन बाद युवती के परिवार को उनकी मौजूदगी की जानकारी मिली। इसके बाद परिजन उसी स्थान पर पहुंच गए जहां दोनों रह रहे थे। परिवार ने युवती को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने निर्णय पर अडिग रही। युवती ने स्पष्ट कहा, “अब वो मेरे चाचा नहीं, मेरे पति हैं। मैं उन्हीं के साथ रहना चाहती हूं।”
परिवार ने किया जबरन अपहरण
जब युवती नहीं मानी, तो परिजनों ने कथित रूप से उसे और उसके पति को कार में जबरदस्ती बैठाया और वहां से ले गए। करीब पांच घंटे बाद दोनों को थाने लाया गया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसे जबरन ले जाया गया था और वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार से पांच लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।
पुलिस और भीम आर्मी की प्रतिक्रिया
हरदा के SP ने बताया कि युवती के परिजन उसे वापस ले जाना चाहते थे और उसे हरदा से करीब 70 किलोमीटर दूर ले गए थे। बाद में पुलिस ने परिजनों को बुलाकर युवती को वापस लाया। ASI दिनेश शेखावत के अनुसार, घटना की जानकारी उन्हें स्थानीय लोगों से मिली थी। सीसीटीवी में भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष महेंद्र काशिव भी दिखाई दिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए काशिव ने कहा, “हमें दतिया से सूचना मिली थी कि एक लड़की गायब है और परिजन परेशान हैं। हम सिर्फ मदद के लिए वहां गए थे। युवक-युवती हमें देखकर भागने लगे, इसलिए हमने उन्हें कार में बैठाया ताकि समझा सकें।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। युवती अभी भी अपने कथित पति के साथ रहने की इच्छा जता रही है।