अब घर बैठे बनवाएं पासपोर्ट, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रक्रिया और जरूरी बातें
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 02:56 AM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप विदेश यात्रा का प्लान कर रहे हैं, तो सबसे पहले पासपोर्ट बनवाना जरूरी है। पहले जहां लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे, अब यह प्रक्रिया डिजिटल हो चुकी है। भारत सरकार ने इसे सरल और पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल और पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) की मदद से एक सुविधाजनक सिस्टम तैयार किया है।
क्या है पासपोर्ट और कितने प्रकार के होते हैं?
पासपोर्ट एक आधिकारिक यात्रा दस्तावेज है जो भारतीय नागरिकों को किसी अन्य देश में यात्रा करने, प्रवेश पाने और वापसी का अधिकार देता है। भारत सरकार फिलहाल कुल 4 प्रकार के पासपोर्ट जारी करती है:
-
नीला पासपोर्ट (सामान्य) – आम नागरिकों को जारी किया जाता है।
-
सफेद पासपोर्ट (आधिकारिक) – सरकारी अधिकारियों के लिए, जो आधिकारिक ड्यूटी पर विदेश यात्रा करते हैं।
-
लाल पासपोर्ट (राजनयिक) – राजदूत, संसद सदस्य और उच्च अधिकारियों को दिया जाता है।
-
हरा पासपोर्ट (आपातकालीन/विशेष प्रयोजन हेतु) – सीमित स्थितियों में विशेष मामलों के लिए जारी किया जाता है।
वर्ष 2025 से भारत सरकार ने बायोमेट्रिक ई-पासपोर्ट लागू कर दिया है, जिसमें चिप आधारित सुरक्षा तकनीक शामिल है।
ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें
-
आधिकारिक वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाएं।
-
होमपेज पर “New User Registration” पर क्लिक करें।
-
मांगी गई जानकारी जैसे नाम, ईमेल, जन्मतिथि, राज्य, पासपोर्ट ऑफिस आदि भरें।
-
पासवर्ड बनाएं और फॉर्म सबमिट करें।
-
सफल रजिस्ट्रेशन के बाद ईमेल या SMS से यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
स्टेप 2: पासपोर्ट के लिए आवेदन करें
-
यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
-
“Apply for Fresh Passport” या “Re-issue of Passport” विकल्प चुनें।
-
आवेदन फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत, पते और पारिवारिक जानकारी भरें।
-
सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें:
-
आधार कार्ड
-
पैन कार्ड
-
बिजली/पानी का बिल (पते का प्रमाण)
-
जन्म प्रमाणपत्र (18 वर्ष से कम उम्र वालों के लिए)
-
स्टेप 3: फीस का भुगतान और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना
-
आवेदन फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन भुगतान करें (नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/UPI से)।
-
भुगतान के बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) का चयन करें।
-
सुविधाजनक तारीख और समय पर अपॉइंटमेंट बुक करें।
-
आवेदन प्रिंट निकालें और निर्धारित समय पर पासपोर्ट केंद्र पहुंचे।
स्टेप 4: दस्तावेज़ सत्यापन और बायोमेट्रिक प्रक्रिया
-
पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट के समय:
-
ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई किए जाते हैं।
-
बायोमेट्रिक डाटा जैसे फिंगरप्रिंट और फोटो लिए जाते हैं।
-
स्टेप 5: पुलिस वेरिफिकेशन और पासपोर्ट डिलीवरी
-
आवेदन में दिए गए स्थायी पते पर लोकल पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा।
-
वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद पासपोर्ट स्पीड पोस्ट से आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
-
पासपोर्ट मिलने में सामान्यतः 7 से 15 कार्यदिवस का समय लगता है।
महत्वपूर्ण टिप्स:
-
आवेदन करते समय सही जानकारी और साफ-सुथरे डॉक्यूमेंट्स दें।
-
फर्जी जानकारी देने पर आवेदन खारिज हो सकता है और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
-
18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए माता-पिता की सहमति और दस्तावेज जरूरी होते हैं।
-
तत्काल पासपोर्ट के लिए अलग प्रक्रिया और अतिरिक्त शुल्क लागू होते हैं।