मिल रही नई सुविधा: वाहन मालिक अब घर बैठे ही लगवा सकतें हैं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 02:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब वाहन मालिकों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। घर बैठे ही यह काम हो जाएगा। वाहन मालिकों को अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगाने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। वे घर बैठे ही कंपनी के कर्मचारियों को बुलाकर नंबर प्लेट लगवा सकते हैं। यह सुविधा परिवहन विभाग ने शुरू की है ताकि वाहन मालिकों को ज्यादा परेशानी न हो और वे आसानी से नंबर प्लेट लगा सकें।
किसे लागू होगी यह योजना?
यह सुविधा उन वाहनों के लिए है जिनका रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल 2019 से पहले हुआ है। इन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
कौन करेगा नंबर प्लेट इंस्टॉल?
परिवहन विभाग ने दो कंपनियों को इस काम के लिए अधिकृत किया है:
: मेसर्स रियल मेजान इंडिया लिमिटेड
: मेसर्स रास्मेर्टा सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड
यह कंपनियां विभाग द्वारा तय दरों पर नंबर प्लेट लगवाएंगी।
घर पर नंबर प्लेट लगाने की सुविधा
अब वाहन मालिकों को अपनी गाड़ी में नंबर प्लेट लगवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। वे अपनी सुविधा अनुसार इन कंपनियों के कर्मचारियों को अपने घर बुला सकते हैं और नंबर प्लेट लगवा सकते हैं। इसके लिए बस ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी।
नंबर प्लेट इंस्टॉलेशन शुल्क
नंबर प्लेट लगवाने के लिए निम्नलिखित शुल्क निर्धारित किए गए हैं:
- दो पहिया वाहनों के लिए: 365 रुपये
- तीन पहिया वाहनों के लिए: 427 रुपये
- चार पहिया वाहनों के लिए: 656 रुपये
- भारी वाहनों के लिए: 705 रुपये
घर पहुंच सेवा शुल्क
अगर वाहन मालिक घर बुलाकर नंबर प्लेट लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा हर इंस्टॉलेशन पर 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगेगा।
कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग?
नंबर प्लेट लगवाने के लिए वाहन मालिक को परिवहन विभाग की वेबसाइट cgtransport.gov.in पर जाकर बुकिंग करनी होगी। बुकिंग के लिए सिर्फ डिजिटल मोड (ऑनलाइन पेमेंट) का ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
नंबर प्लेट लगवाने के लिए जरूरी जानकारी
वाहन मालिक का मोबाइल नंबर पहले से पोर्टल पर रजिस्टर होना चाहिए। यदि नंबर पोर्टल पर दर्ज नहीं है तो पहले इसे दर्ज कराना होगा। इसके बाद वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर डालकर मोबाइल से वेरिफिकेशन करना होगा।
2019 से पुराने वाहनों के लिए नंबर प्लेट बदलना होगा
अब प्रदेशभर में सभी पुराने वाहनों (जो 2019 से पहले रजिस्टर्ड हैं) पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य है। यह कदम वाहन सुरक्षा को बढ़ाने और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया गया है।
नंबर प्लेट की विशेषताएं
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में एक यूनिक कोड होता है जो उस वाहन से जुड़ी सभी जानकारी रखता है। इसे किसी भी हालत में हटाया या बदल नहीं जा सकता। इसमें दो मुख्य नंबर प्लेट और एक छोटा नंबर प्लेट भी होता है जिसे वाहन के विंड स्क्रीन पर लगाया जाता है।
इस नई सुविधा से वाहन मालिकों को नंबर प्लेट लगवाने में आसानी होगी और उन्हें अब सरकारी दफ्तरों या वेंडर्स के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।