अब 13 से 26 अप्रैल तक नहीं चलेगी गीतांजली एक्सप्रेस, 8 अन्य ट्रेनें भी रद्द...देखें लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 01:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में रेलवे का बुनियादी ढांचा सुधारने के लिए चल रहे विकास कार्यों के चलते अब हर महीने 50 से अधिक ट्रेनें विभिन्न रूटों पर रद्द हो रही हैं। मार्च में ही 60 से ज्यादा ट्रेनों के रद्द होने से लगभग 20,000 यात्री प्रभावित हुए थे और अब अप्रैल में भी यह सिलसिला जारी है।
PunjabKesari
 रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
 13 अप्रैल को एलटीटी से रवाना होने वाली 12145 एलटीटी-पूरी एक्सप्रेस रद्द।
15 अप्रैल को पूरी से रवाना होने वाली 12146 पूरी-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द।
16 अप्रैल को पूरी से रवाना होने वाली 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द।
18 अप्रैल को गांधीधाम से रवाना होने वाली 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द।

PunjabKesari
19 अप्रैल को जोधपुर से रवाना होने वाली 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस रद्द।
21 अप्रैल को पूरी से रवाना होने वाली 12994 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द।
15 एवं 22 अप्रैल को इंदौर से रवाना होने वाली 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस रद्द।
17 एवं 24 अप्रैल को पूरी से रवाना होने वाली 20918 पूरी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द।


ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के अंतर्गत मेरामण्डली-हिन्दोल रोड सेक्शन में 15 से 24 अप्रैल तक कार्य किया जाएगा, जिसके कारण आठ एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें लंबी दूरी की ट्रेनें, जैसे गांधीधाम, एलटीटी, और पुरी एक्सप्रेस शामिल हैं। इसी प्रकार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनें भी अप्रैल के पहले सप्ताह से रद्द हो चुकी हैं। इन ट्रेनें के रद्द होने का कारण सबंलपुर रेल मंडल में पुल पुनर्निर्माण के लिए ब्लॉक लिया जाना है। इसके अलावा, लखनऊ रेलवे में दोहरीकरण का कार्य चल रहा है, जिससे भी कुछ ट्रेनों पर असर पड़ा है।

वहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में 11 से 23 अप्रैल तक चौथी लाइन कनेक्टिविटी और विद्युतीकरण का काम किया जाएगा। इस कारण 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस को 13 से 26 अप्रैल तक रद्द किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News