अब नहीं चलेगा Facebook, Youtube, Snapchat... भारत के इस दोस्त ने बैन किए सभी सोशल प्लेटफॉर्म
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 09:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बड़ी घोषणा की है। अब बच्चों को फेसबुक, यूट्यूब, टिकटॉक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाने की इजाजत नहीं होगी। इस नए नियम को 10 दिसंबर 2025 से लागू किया जाएगा। इसका मकसद बच्चों को ऑनलाइन हानिकारक सामग्री और “खतरनाक एल्गोरिदम” से बचाना है।
बच्चों को हानिकारक सामग्री से बचाने के लिए कदम
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की सरकार ने यह फैसला लिया है। संचार मंत्री अनिका वेल्स ने बताया कि यह कदम खासतौर पर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है। पहले यूट्यूब को इस नियम से बाहर रखा गया था क्योंकि स्कूलों में इसे पढ़ाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन हाल ही में एक सर्वे में पाया गया कि 10 से 15 साल के लगभग 40 फीसदी बच्चों ने यूट्यूब पर हानिकारक सामग्री देखी है। यही वजह है कि यूट्यूब को भी अब इस प्रतिबंध में शामिल किया गया है।
यूट्यूब किड्स ऐप को मिली छूट
नए नियमों के तहत बच्चे यूट्यूब पर अकाउंट बनाए बिना वीडियो देख सकेंगे। लेकिन यूट्यूब किड्स ऐप को इस नियम से छूट दी गई है क्योंकि यह ऐप बच्चों के लिए सुरक्षित सामग्री देता है।
जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का खतरा
अगर कोई कंपनी इन नियमों का उल्लंघन करती है तो उस पर लगभग 290 करोड़ रुपये तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि यूट्यूब की कंपनी गूगल ने इस फैसले का विरोध किया है और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। प्रधानमंत्री अल्बनीज ने साफ कर दिया है कि सरकार इस मामले में किसी भी दबाव में नहीं आएगी।
शिक्षक और अन्य संगठनों ने किया स्वागत
ऑस्ट्रेलियाई प्राइमरी प्रिंसिपल्स एसोसिएशन ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे स्कूलों में शिक्षक कक्षा की सामग्री को बेहतर तरीके से नियंत्रित कर पाएंगे।
दुनिया में पहला ऐसा बड़ा प्रतिबंध
यह दुनिया का पहला ऐसा व्यापक प्रतिबंध है, जिसे नॉर्वे और ब्रिटेन जैसे देश भी अपनाने पर विचार कर रहे हैं। पीएम अल्बनीज सितंबर 2025 में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मंच पर इस नियम की वकालत करेंगे।