बड़ी सहुलियतः अब ग्राहक तय करेंगे किस डिस्‍ट्रीब्‍यूटर से भरवाना है रसोई गैस सिलेंडर

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 06:17 PM (IST)

नई दिल्लीः रसोई गैस उपभोक्ता अब अपने वितरक के अलावा उसी कंपनी के दूसरे वितरक से भी सिलिंडर रिफिल करा सकेंगे। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने आज बताया कि जल्द ही चंडीगढ़, कोयम्बटूर, गुड़गांव, पुणे और रांची के उपभोक्ताओं को प्रयोग के आधार पर यह सुविधा दी जाएगी।

मंत्रालय ने बताया कि ग्राहक को रिफिल बुक कराते समय उपभोक्ता को उनके क्षेत्र में सेवा देने वाले सभी वितरकों के विकल्प दिए जाएंगे। उनमें से उसे यह तय करना होगा कि वह किस वितरक से रसोई गैस सिलिंडर का रिफिल लेना चाहता है। ग्राहक को उसी तेल विपणन कंपनी के वितरकों का विकल्प? मिलेगा जिससे उसने एलपीजी कनेक्शन लिया है।

क्या होगी सुविधा
इंडेन के उपभोक्ताओं को इंडेन के वितरकों में से ही एक को चुनना होगा। भारत गैस के उपभोक्ता भारत गैस और एचपी गैस के उपभोक्ता एचपी गैस के वितरकों में से ही एक का चयन कर सकते हैं। एलपीजी कनेक्शन पोटर्ेबिलिटी की सुविधा पहले ही दी जा चुकी है जिसके तहत ग्राहक अपना कनेक्शन एक कंपनी से दूसरी कंपनी में स्थानांतरित करा सकते हैं। मई में 55,759 ग्राहकों ने इसका लाभ उठाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News