सुरक्षाबलों ने 27 खूंखार नक्सलियों को किया था ढेर, अब डीआरजी योद्धाओं का रोमांचक वीडियो आया सामने
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 05:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के सबसे दुर्गम और नक्सल प्रभावित इलाके अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया। यह इलाका नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमाओं पर फैला हुआ है। 21 मई को इस अभियान के तहत सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 27 नक्सली ढेर कर दिए गए। इन नक्सलियों में सबसे बड़ा नाम है नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू, जो सीपीआई-माओवादी का महासचिव था और नक्सली संगठन की केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो का सदस्य भी। अब डीआरजी योद्धाओं का रोमांचक वीडियो भी सामने आया है।
After gunning down 27 dreaded Naxalites, including Central Committee Secretary Basavaraju, check out the electrifying triumph of DRG warriors straight from Ground Zero!
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 22, 2025
Jai Hind 🇮🇳 – the spirit of victory roars louder than ever! pic.twitter.com/j6YRaHdsSq
कौन था बसवराजू? नक्सल आंदोलन की रीढ़
बसवराजू नक्सल आंदोलन का एक बेहद शक्तिशाली और खतरनाक चेहरा था। वह माओवादियों की केंद्रीय समिति का सचिव था और पिछले दो दशकों से नक्सली रणनीति का संचालन कर रहा था। बसवराजू को माओवादियों की ‘इंटेलेक्चुअल रीढ़’ भी कहा जाता था। उसकी मौत माओवादी संगठन के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है।
Proud of our forces for this remarkable success. Our Government is committed to eliminating the menace of Maoism and ensuring a life of peace and progress for our people. https://t.co/XlPku5dtnZ
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2025
कैसे शुरू हुई मुठभेड़? डीआरजी के साहस की कहानी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला था कि अबूझमाड़ क्षेत्र में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) के बड़े कैडर और केंद्रीय समिति के शीर्ष नक्सली मौजूद हैं। इस जानकारी के आधार पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव के डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के संयुक्त दल को इलाके में भेजा गया। जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे, नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और कुछ ही घंटों की मुठभेड़ में 27 नक्सली मार गिराए। कई अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।
एक जवान की शहादत, कई घायल
इस ऑपरेशन में एक डीआरजी जवान शहीद हुआ है जबकि कुछ अन्य जवान घायल हो गए। घायल जवानों को तुरंत चिकित्सा सुविधा दी गई और अब वे सभी खतरे से बाहर हैं। सुरक्षा बलों ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अदम्य साहस और रणनीति का परिचय दिया।
पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सफलता पर सुरक्षाबलों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हमें अपनी सेना पर गर्व है। हमारी सरकार माओवाद के खतरे को खत्म करने और अपने लोगों को शांति और प्रगति का जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।” गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “भारत की नक्सलवाद के खिलाफ तीन दशकों की लड़ाई में यह पहली बार है जब सुरक्षाबलों ने महासचिव स्तर के नेता को ढेर किया है। मैं इस सफलता के लिए हमारे बहादुर जवानों और एजेंसियों को बधाई देता हूं।”