अब भागलपुरी सिल्क साड़ियों में दिखेंगी एयर इंडिया की एयर होस्टेस

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्ली: एयर इंडिया के विमानों में अब एयर होस्टेस के गले में भागलपुरी तसर सिल्क के बुनकरों द्वारा तैयार स्टॉल दिखेंगे। पहली खेप में एयर इंडिया ने 19,820 स्टॉल का ऑर्डर दिया है। खादी ग्रामोद्योग संघ के जरिए भागलपुर की 8 बुनकर हस्तकरघा समितियां एयर इंडिया को स्टॉल आपूर्ति करेंगी। 

 

दिल्ली में भारतीय खादी ग्रामोद्योग आयोग व एयर इंडिया के अफसरों की बैठक में स्टॉल खरीदने पर सहमति बनी है। बिहार राज्य बुनकर कल्याण समिति के सदस्य अलीम अंसारी ने बताया कि एयर होस्टेस के लिए भागलपुर तसर सिल्क की साडिय़ां, राजस्थान की पौली खादी का ब्लाऊज व पेटीकोट और कानपुर से उलेन खादी के कपड़े खरीदने का भी फैसला बैठक में हुआ है। 

 

स्टॉल सुनहरे रंग का होगा जो एक मीटर 80 सै.मी. लंबा और 28 इंच चौड़ा होगा। एक स्टॉल की कीमत करीब 1500 रुपए होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News