नींद और अबॉर्शन जैसी प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर लगेगी रोक, नोटिस जारी

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 03:06 PM (IST)

मुंबई: दवाओं के ऑनलाईन बेचे जाने पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र और केंद्र सरकार से कहा है कि वे इन्हें नियमित करने के लिए सही विकल्पों को तैयार करें। मुख्य न्यायाधीश मंजूला चेल्लूर और न्यायाधीश एनएम जामदार की पीठ ने केंद्र को निर्देशित करते हुए केंद्र से उन कदमों उठाए जाने को कहा, जो बड़े पैमाने पर ऑनलाईन प्रचारित और प्रसारित हो रही बिना प्रिस्क्रिप्शन दवाओं पर रोक लगा सकें।

कोर्ट में दर्ज एक याचिका में मांग की गई है कि सरकार ‘सूची-एच’ या प्रिस्क्राईब दवाओं की ऑनलाइन गैरकानूनी बिक्री पर रोक लगाए। जिस पर कोर्ट ने विचार करते हुए यह फैसले लिए। याचिका में कहा गया है कि अक्सर कॉलेज के छात्र नींद और अबॉर्शन की दवाएं बिना किसी प्रिस्क्रिप्शन या फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन उपलब्ध करवाकर हासिल कर लेते हैं, जोकि उनके भविष्य और सेहत दोनों के लिए खतरनाक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News