डीजीसीए ने गो फर्स्ट को भेजा कारण बताओ नोटिस, 55 यात्रियों को बस में छोड़कर उड़ गयी थी फ्लाइट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 06:34 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बेंगलुरु हवाईअड्डे पर एक यात्री कोच में सवार 55 यात्रियों को लिए बगैर ही विमान रवाना हो जाने के मामले में सस्ती विमानन कंपनी गो फर्स्ट को मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। गो फर्स्ट एयरलाइन की उड़ान संख्या जी8-116 सोमवार को बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली थी लेकिन वह 55 यात्रियों को अपने साथ लिए बगैर ही रवाना हो गई।

ये सभी यात्री हवाईअड्डे पर संचालित होने वाली एक बस में सवार थे। डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि कई गलतियों के कारण इस तरह की स्थिति पैदा हुई। विमानन नियामक ने कहा, "समुचित संचार के अभाव, समन्वय की कमी और पुष्टि नहीं होने से एक टाली जाने लायक स्थिति पैदा हो गई।" डीजीसीए ने एयरलाइन के मुख्य परिचालन अधिकारी एवं प्रबंधक को भेजे गए कारण बताओ नोटिस में कहा है कि निर्धारित प्रावधानों का पालन नहीं करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।

एयरलाइन को दो सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। गो फर्स्ट की बेंगलुरु-दिल्ली उड़ान के कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि एक यात्री बस में सवार 50 से अधिक यात्रियों को लिए बगैर ही विमान रवाना हो गया। यह उड़ान सोमवार को शाम छह बजकर 40 मिनट पर रवाना हुई थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News