नोटबंदी पर जेटली से मिले पीएम मोदी, मांगा देशभर के हालात पर ब्यौरा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 08:36 AM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी के मुद्दे पर जहां एकजुट हुए विपक्ष ने संसद में अपना हंगामा सोमवार को भी जारी रखा और दोनों सदनों की कार्रवाई नहीं चलने दी। हालांकि इस विरोध का सरकार पूरा फायदा उठा रही है क्योंकि इससे उसे एटीएम और बैंकों की लाइन में लगे लोगों की परेशानी को कम करने का समय मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद देशभर के हालात पर नजर रखे हुए हैं। सोमवार शाम नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलकर हालात का ब्यौरा लिया।

वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और आर्थिक सलाहकार शशिकांत दास ने भी अरुण जेटली से मुलाकात कर विपक्ष के उठाए गए मुद्दे पर बात की। सूत्रों के मुताबिक, सरकार का अगला कदम ग्रामीण इलाकों में लोगों तक पहुंचना है, जिसके लिए माइक्रो एटीएम अब शहर से ज्यादा गांव में भेजने की योजना है। इसी रणनीति के तहत कृषि मंत्रालय ने किसानों के लिए बीज और खाद खरीदने के लिए पुराने 500 के नोट इस्तेमाल करने को मंजूरी दे दी। इतना ही नहीं अगले कुछ दिनों में सहकारी बैंकों पर भी निगरानी रखने की योजना है क्योंकि ज्यादा सहकारी बैंक राज्यों में किसी न किसी राजनीतिक दल से जुड़े हैं, ऐसे में उनका गलत इस्तेमाल रोकने की कार्ययोजना पर सरकार विचार कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News