नोटबंदी से आतंकवाद का वित्तपोषण, पथराव बंद हो गया है : पर्रिकर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 12:34 AM (IST)

मुंबई : उच्च मूल्य वाले नोट बंद करने के बाद आतंकवाद का वित्तपोषण खत्म हो गया है और सुरक्षा बलों पर पथराव नहीं हो रहा है। यह बात आज यहां रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कही। इस ‘‘साहसिक’’ कदम के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे मादक द्रव्यों पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी।

पर्रिकर ने कहा, ‘‘पहले दरें तय थीं। सुरक्षा बलों पर पथराव के लिए पांच सौ रुपए और किसी अन्य काम के लिए एक हजार रुपए। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के वित्तपोषण को खत्म कर दिया।’’ भाजपा विधायक अतुल भाटखालकर की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री के साहसिक कदम के बाद सुरक्षा बलों पर पथराव नहीं हो रहा है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं।’’  पर्रिकर ने बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले नोटबंदी से प्रभावित होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News