नोटबंदी से जाली मुद्रा की छपाई बंद हो गई: रिजीजू

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 05:25 PM (IST)

इटानगर: काले धन पर रोक लगाने और आतंकी गतिविधियों की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले को क्रांतिकारी कदम बताते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने आज दावा किया कि आठ नवंबर के बाद सीमापार जाली नोटों की छपाई एकदम से रुक गई। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने यहां इंदिरा गांधी पार्क में ‘डिजिधन मेला’ में कहा, ‘‘हमें बदलाव के लिए तैयार रहना होगा जिसके लिए प्रधानमंत्री प्रयासरत हैं।’’

उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए काले धन और आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान का समर्थन करना हर भारतीय का कर्तव्य है।  रिजीजू ने कहा कि अरणाचल प्रदेश में जल्द से जल्द सभी गांवों में डिजिटल लेनदेन शुरू करने के प्रयास होने चाहिए।  नकदीरहित लेनदेन के मोदी के आह्वान की आलोचना करने के विपक्ष के रख पर उसे आड़े हाथ लेते हुए रिजीजू ने कहा कि देश के विकास के लिए लोगों को तैयार रहना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News