गणतंत्र दिवस: परेड में विदेशी नहीं बल्कि 565 देशी मेहमान हुए शामिल, सफाईकर्मी, नर्स समेत इन्हें मिला मौका

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 03:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हर साल की तरह ही इस बार भी मुख्य समारोह राजधानी दिल्‍ली में राजपथ पर आयोजित किया गया। इस बार भी कोई विदेश मेहमान शामिल नहीं हुआ बल्कि विभिन्न पेशों से जुड़े 565 लोग इसके विशेष मेहमान बने। इनमें सफाई कर्मचारियों से लेकर, नर्स और ऑटो चालकों तक शामिल थे। भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर यहां परेड में आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों में स्वच्छाग्रह, अग्रिम मोर्चे के कर्मी, ऑटो रिक्शा चालक, निर्माण कार्य में लगे श्रमिक और भव्य झांकी तैयार करने वाले मजदूर शामिल थे।

जानकारी के मुताबिक इन खास मेहमानों में 250 निर्माण कार्यों के श्रमिक, 100 ऑटो चालक, 100 ही स्वास्थ्य कर्मी और 115 सफाई कर्मचारी शामिल हुए। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण परेड में केवल 5,000 से 8,000 लोगों को शामिल होने की अनुमति थी, जिनमें अग्रिम मोर्चे के कर्मी, ऑटो रिक्शा चालक, निर्माण कार्य में लगे श्रमिक और अन्य लोगों के लिए सीटें आरक्षित थीं।

विशिष्ट अतिथियों में वे लोग शामिल थे, जिन्होंने कोविड-19 के दौरान अनुकरणीय योगदान दिया, जैसे ऑटो रिक्शा चालक जो तमाम परेशानियों के बीच सेवाएं देते रहें, राजपथ पर गणतंत्र दिवस परिसर के निर्माण श्रमिक और भव्य झांकियां तैयार करने वाले मजदूर आदि शामिल थे। राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने पहुंचे विशेष अतिथियों में नई दिल्ली नगरपालिक परिषद (एनडीएमसी) के सैकड़ों ‘‘सफाईमित्र'' भी शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News