पुलवामा हमला: बाबा रामदेव बोले- इजराइल से सीख ले भारत, नहीं बचना चाहिए एक भी आतंकी

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 04:10 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पुलवामा आतंकी हमले पर योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि आतंकवाद पर छोटे से देश इजराइल से भारत को सीखने की आवश्यकता है। आतंकवादी चाहे देश के भीतर हों या देश के बाहर से आए, एक भी आतंकी जिंदा नहीं बचना चाहिए। योग गुरु ने कहा कि हमें ऐसी नीति बनानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि आंतकवादी पूरी मानवता के लिए खतरा हैं। देश के लिए शहादत देने वाले जवानों को कृतज्ञतापूर्वक नमन! बता दें कि गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं व कई घायल हुए हैं।
 

जवानों की शहादत पर पूरे देश में रोष की लहर हैं और लोग बदले की मांग कर रहे हैं। देश की जनता का कहना है इस बार निंदा नहीं चाहिए बल्कि कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को कहा कि सेना को खुली छूट दे दी गई है। इस बार आतंकियों और उनका साथ देने वालों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है जिसकी सजा उन्हें जरूर दी जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News