पानी बहाने पर छात्र को मकान मालिक ने बेरहमी से पीटा, चटवाए जूते

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्ली: बंगलुरू में अरुणाचल प्रदेश के छात्र संग ज्यादती का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि ज्यादा पानी बहाने पर मकान मालिक ने उससे जबरदस्ती जूते भी चटवाए और गंदी गालियां भी दी।

मकान मालिक ने चटवाए जूते
जानकारी मुताबिक हिगीयो ग्यून्टे बेंगलुरु के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में चौथे सेमेस्टर के छात्र हैं। हिगीयो बेंगलुरु के हुलीमावू में दो कमरे के घर में रहते हैं। इनका आरोप है कि इनके मकान मालिक ने ज्यादा पानी बहाने पर इन्हें बुरी तरह पेट पर मारा,जिसके बाद वो जमीन पर गिर गए। जमीन पर गिरने के बाद मकान मालिक ने फिर से मारा जिसके कारण जबान कट गई और खून बहने लगा। इस दौरान मालिक गालियां भी दे रहा था और जूते भी चटवाए। घटना के बाद उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। 

सीएम सिद्धरमैया ने किया ट्वीट
कनार्टक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने यहां अरूणाचल प्रदेश के एक छात्र पर हुए हमले को लेकर हैरानी जताते हुए कहा कि इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिद्धरमैया ने ट्वीट किया कि अरूणाचल के छात्र पर हमला स्तब्ध करने वाला है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News