New Cars 2026: नई गाड़ी खरीदनें वालों के लिए जरूरी खबर, 2026 में इन कारों की बढ़ेंगी कीमतें!

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टाटा मोटर्स अगले साल की पहली तिमाही, यानी जनवरी 2025 में अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा सकती है। कंपनी ने बताया कि पिछले एक साल में कच्चे माल की कीमतों में करीब 1.5% का इजाफा हुआ है, लेकिन अभी तक यह पूरा बोझ ग्राहकों पर नहीं डाला गया है।

सिएरा की कीमतें अभी स्थिर, जनवरी से शुरू होंगी डिलीवरी

टाटा मोटर्स का कहना है कि उनकी नई SUV सिएरा की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा। इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी। कंपनी का प्लान है कि अगर प्राइस बढ़ानी पड़ी तो पहले जनवरी में थोड़ा हिस्सा बढ़ाया जाएगा, बाकी लागत वे अपनी आंतरिक बचत से संभालेंगे।

नई फैक्ट्री में बन रही है सिएरा- SUV मार्केट में बढ़ेगा हिस्सा

सिएरा का उत्पादन अब टाटा की सैनंद-2 प्लांट में हो रहा है, जो पहले फोर्ड इंडिया के पास था। टाटा का SUV मार्केट में इस समय 16–17% हिस्सा है। कंपनी को उम्मीद है कि सिएरा के लॉन्च के बाद यह बढ़कर 20–25% तक पहुंच सकता है।

नवंबर में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद

टाटा मोटर्स को नवंबर में डबल डिजिट ग्रोथ मिलने की संभावना है और पूरे साल की ग्रोथ करीब 5% रहने का अनुमान है।

अगले वित्तीय वर्ष में आएगा सिएरा का इलेक्ट्रिक अवतार

कंपनी आने वाले फाइनेंशियल ईयर में सिएरा EV भी लॉन्च करने जा रही है, जिससे टाटा की इलेक्ट्रिक SUV लाइन-अप और मजबूत होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News