Video: ये डांस पड़ गया भारी! Thar की छत पर किया स्टंट और सीधे कट गया ₹38,500 का चालान
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 08:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क। नोएडा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-33 की एलिवेटेड रोड का है जहां एक युवक चलती हुई थार (SUV) की छत पर चढ़कर जोर-जोर से म्यूजिक बजाते हुए नाच रहा है। इस खतरनाक स्टंट की वजह से सड़क पर अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें अपनी गाड़ी की रफ्तार कम करनी पड़ी।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस लापरवाही की निंदा करते हुए ट्रैफिक पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए कहा कि इस तरह की हरकतें न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती हैं।
पुलिस ने काटा ₹38,500 का चालान
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो की जांच की और SUV की पहचान कर ली। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले युवक और वाहन मालिक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गई। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कुल 38,500 रुपये का चालान जारी किया है।
नोएडा के सेक्टर-33 एलिवेटेड रोड पर थार की छत पर डांस करते युवक का वीडियो वायरल।
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) April 13, 2025
ट्रैफिक पुलिस ने काटा 38,500 रुपए का चालान।
pic.twitter.com/vwZLV4I8sV
पुलिस ने की नागरिकों से अपील
पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ भी आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि इस तरह के स्टंट न करें क्योंकि इससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है और कानून का उल्लंघन होता है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यह भी कहा कि सड़कों पर इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर साफ हो गया है कि कानून तोड़ने वालों को अब सोशल मीडिया से बच पाना मुश्किल है क्योंकि लोग खुद ऐसे मामलों को उजागर करने लगे हैं और पुलिस भी तेजी से कार्रवाई कर रही है।