नो टेंशन! अब होली पर ट्रेन फुल होने पर भी कर सकते हैं ट्रैवल, रेलवे ने बनाया स्पेशल प्लान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 12:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क : त्योहारों के समय ट्रेनें और रेलवे स्टेशन हमेशा भीड़-भाड़ से भरे होते हैं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर होली, छठ, और दिवाली जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए रेलवे ने एक नई योजना बनाई है, जो यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।

रेलवे ने बनाई 80 ट्रेनों की योजना-

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि त्योहारों के समय यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 60 प्रमुख स्टेशनों पर 80 ट्रेनों को स्टैंडबाय पर रखा जाएगा। इन ट्रेनों को जरूरत पड़ने पर चलाया जाएगा, जिससे अचानक बढ़ने वाली भीड़ को संभालने में मदद मिलेगी।

PunjabKesari

सख्त टिकट बुकिंग प्रक्रिया-

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि ट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया को सख्त किया गया है। अब ट्रेन में जितनी सीटें होंगी, उतने ही टिकट बेचे जाएंगे। इससे ट्रेनों के अंदर भीड़ नहीं होगी और यात्रियों को आराम से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

राज्यसभा में पारित हुआ रेलवे बिल-

राज्यसभा में इस अवसर पर रेलवे बिल को पारित किया गया, जिसका उद्देश्य रेलवे के संचालन को आधुनिक और सुविधाजनक बनाना है। यह बिल रेलवे से जुड़ी कई प्रक्रियाओं को सरल बनाएगा और यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगा। पहले इस बिल को दिसंबर 2024 में लोकसभा से मंजूरी मिल चुकी थी।

यात्रियों को सलाह-

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की पहले से योजना बनाएं और टिकट केवल आधिकारिक स्थानों से ही खरीदें। रेलवे ने यह भी कहा है कि यात्रियों को उन लोगों से टिकट नहीं खरीदना चाहिए, जो टिकट बेचने के अधिकार से बाहर हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News