पीडीपी में वापस जाने का सवाल ही नहीं उठता है : हसीब द्राबू

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 11:22 AM (IST)

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से किनारा कर चुके पूर्व वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने कहा कि अब वह पीडीपी में वापस नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा, मैने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है और इसलिए वापस जाने का प्रश्र ही नहीं उठता है और मैं इस बात को लेकर भी सुनिश्चित नहीं हूं कि मैं चुनाव लडूंगा या नहीं। उन्होंने कहा कि जो मुझ पर आरोप लगाते थे कि मैं भाजपा का बन्दा हूं, उनको मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा। मुझे इस बात की आवश्यकता नहीं है।


द्राबू ने कहा, मुफ्ती साहब के कार्यकाल के दौरान मुझे नई दिल्ली और उनके बीच कड़ी जोडऩे की भूमिका मिली थी और मैने निभाई। उन्होंने कहा कि महबूबा ने पार्टी को मजबूत किया है। उसे जनता का नेता कहा जाता है क्योंकि उसने जनता के लिए काम किया है। वह अनुभवी नेता है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में जीएसटी का विचार पीडीपी का था। इसे सफलतापूर्वक लागू किया गया। द्राबू ने कहा, अफसोस इस बात का है कि पीडीपी ने जो काम किये हैं, उसका श्रेय पार्टी पूरी तरह से ले नहीं पाई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News