AAP-कांग्रेस के गठबंधन पर बोले माकन, 'केजरीवाल के साथ हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं'

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 09:12 AM (IST)

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन की अटकलों को खारिज करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने आज कहा कि अन्ना आंदोलन के जरिए ‘मोदी को खड़ा करने वाले’ केजरीवाल के साथ हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता है। माकन ने यह भी दावा किया कि जनता अब केजरीवाल को नकार रही है और दिल्ली में कांग्रेस को वापस लाना चाह रही है।
PunjabKesari
उन्होंने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली के कांग्रेस कार्यकर्त्ता और सभी नेता यह बिल्कुल नहीं चाहते कि केजरीवाल की पार्टी के साथ किसी तरह का गठबंधन हो। इसकी कुछ वजह हैं। पहली वजह यह है कि केजरीवाल की लोकप्रियता में लगातार गिरावट आ रही है और जनता अब उनको नकार चुकी है।’’
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी वजह यह है कि 2011 में केजरीवाल ने बाबा रामदेव, किरण बेदी, आर.एस.एस. और भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस को नुक्सान पहुंचाया तथा मोदी को खड़ा किया।’’

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News