राज्यसभा में उठा वित्त मंत्रालय में पत्रकारों की ‘नो एंट्री’ का मामला

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 08:18 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने वित्त मंत्रालय में पत्रकारों के प्रवेश पर कथित तौर पर पाबंदी लगाये जाने का मुद्दा बृहस्पतिवार को राज्यसभा में उठाते हुये कहा कि पारदर्शिता का दावा करने वाली सरकार को इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए।

सिब्बल ने उच्च सदन में बजट पर चर्चा के दौरान कहा, ‘‘मैं एक चिंताजनक बात वित्त मंत्री तक पहुंचाना चाहता हूं कि कुछ पत्रकारों ने कहा है कि वित्त मंत्रालय में उनके प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी है। जबकि उनके पास सुरक्षा संबंधी अनुमति एवं पीआईबी की मान्यता भी है। मेरा अनुरोध है कि पारदर्शिता का दावा करने वाली सरकार को ऐसे निर्णय नहीं करने चाहिये।''

उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सरकार से आंकड़े एवं अन्य जानकारी हासिल करने का अधिकार होता है। सिब्बल ने कहा कि इस अधिकार के मद्देनजर पत्रकारों को मंत्रालय में जाने की अनुमति होनी चाहिये।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News