NMC ने विदेशी मेडिकल स्नातकों को भारत में इंटर्नशिप पूरी करने की दी इजाजत, रखी ये शर्त
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 03:56 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने विदेशी मेडिकल स्नातकों को भारत में इंटर्नशिप पूरी करने की इजाजत दे दी है। (NMC ने शुक्रवार को कहा कि महामारी और युद्ध जैसी जटिल परिस्थितियों के कारण अधूरी इंटर्नशिप वाले विदेशी मेडिकल स्नातक अब भारत में अपनी इंटर्नशिप के शेष भाग को पूरा करने के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि वे अपना आवेदन जमा करने से पहले विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा, एक स्क्रीनिंग टेस्ट पास कर लें। NMC के इस फैसले से यूक्रेन के कई भारतीय मेडिकल छात्रों को मदद मिलेगी, जिन्हें अपनी MBBS की पढ़ाई पूरी करने के करीब होने पर भी वापस लौटना पड़ा था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र और NMC इन छात्रों को भारतीय मेडिकल कॉलेजों में रखने के तौर-तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं। राज्य चिकित्सा परिषदों को ऐसे आवेदनों पर कार्रवाई करने के लिए कहते हुए, चिकित्सा शिक्षा नियामक ने कहा कि ऐसे "उम्मीदवारों को भारत में इंटर्नशिप पूरा करने के लिए आवेदन करने से पहले FMGI उत्तीर्ण करना होगा"।
NMC ने आयोग के अगले निर्देश या निकास परीक्षा के कार्यान्वयन तक FMG के पंजीकरण के अनुदान के लिए राज्य चिकित्सा-अल परिषदों द्वारा पालन किए जाने वाले आवश्यक विस्तृत दिशानिर्देश और प्रक्रिया जारी करने का भी निर्णय लिया है। बता दें कि विदेशी विश्वविद्यालयों से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को स्क्रीनिंग टेस्ट FMGI पास करना होता है। एक बार जब वे सफल हो जाते हैं, तो वे भारत में मेडिकल डॉक्टर के रूप में आगे के अभ्यास और रोजगार के लिए किसी भी अन्य भारतीय मेडिकल स्नातक के बराबर होते हैं।