Bihar New CM: ऐतिहासिक! 20 नंवबर को 10वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 04:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर अब अंतिम मुहर लग गई है। JDU प्रमुख नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से NDA विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। यह घोषणा विधायक दल की संयुक्त बैठक में की गई, जहाँ बीजेपी विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। इस चुनाव के साथ ही यह तय हो गया है कि नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण और आगे की प्रक्रिया
नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल (गुरुवार) आयोजित किया जाएगा। नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार अब से थोड़ी देर में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और नई सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश करेंगे।
