मिर्च-मसालाः शाह के आगे बोल नहीं पाए नीतीश

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 11:53 AM (IST)

‘भरे बाजार में खोकर फिर से पा लिया है, हमारी जरूरतों ने मजबूरी को बाप बना लिया है।’ अमित शाह के इस बिहार दौरे में वह सब हुआ जिसका अंदाजा नीतीश को भी नहीं था। शाह ने अपना सियासी मैन्यू पक्का रखा हुआ था, ब्रेकफास्ट व डिनर नीतीश के साथ और बाकी बचे समय में भव्य शक्ति प्रदर्शन। पटना का रंग व मिजाज भगवामय हो गया। कहते हैं शाह का इतना भव्य आभामंडल देखकर नीतीश भी किंचित दब गए। सूत्रों की मानें तो शाह ने नीतीश को नाश्ते पर समझाया कि बिहार में इस बार लड़ाई भाजपा बनाम राजद की है, ऐसे में अगर नीतीश अकेले लड़ने की सोच रहे हैं तो फिर वह गेम से बाहर हो सकते हैं, अगर वह भाजपा के साथ बने रहेंगे तो लालू को हराना किंचित आसान हो जाएगा।

सूत्र बताते हैं कि शाह व नीतीश के बीच सीटों के तालमेल को लेकर कोई बात नहीं हुई, बस शाह नीतीश को मनाने के अंदाज में पटना आए थे, जिसमें कुछ हद तक वह सफल रहे। सबसे खास बात तो यह कि इस मुलाकात के बाद भी सिर्फ शाह का बयान ही सामने आया, नीतीश का मन बूझने की कवायद में लगे मीडिया को निराशा ही हाथ लगी। और तो और हर बात पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले जद(यू) नेता के.सी. त्यागी भी इस पर कुछ नहीं बोले।
त्रिदीब रमण


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News