नितिन गडकरी ने शरद पवार से की मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 09:35 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पुणे में राकांपा प्रमुख शरद पवार से शुक्रवार को मुलाकात की। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सत्तारूढ़ भाजपा को हाल में हुए लोकसभा और विधानसभा के उपचुनावों में तगड़ा झटका लगने के एक दिन बाद भाजपा नेता ने पवार से मुलाकात की है।

ऐसा माना जाता है कि पवार और गडकरी के बीच अच्छे संबंध हैं। हालिया, उपचुनावों में भाजपा महाराष्ट्र में भंडारा - गोदिंया लोकसभा सीट राकांपा के हाथों हार गई, जबकि वह पालघर लोकसभा सीट अपना कब्जा बनाए रखने में कामयाब रही। संपर्क किए जाने पर राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है कि दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है।

हालांकि, उन्होंने बताया कि देानों नेताओं ने चीनी उत्पादन से जुड़ी समस्याओं सहित राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की होगी। इससे पहले, गडकरी ने नरेन्द्र मोदी सरकार की पिछले चार साल की उपलब्धियों को बयां करने के लिए संवाददाता सम्मेलन किया।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News