नितिन गडकरी ने नेताओं पर कसा तंज, कहा- पोस्टर लगाकर कोई बड़ा नेता नहीं बनता

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 06:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क;  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जन्म दिन पर खुद के कटआउट और होर्डिंग लगाकर प्रसिद्धि पाने वाले मंत्रियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस तरह के‘शॉटर्कट' राजनीतिक जीवन में मदद नहीं करेंगे। गडकरी ने यहां भारतीय छात्र संसद के एक राष्ट्रीय सम्मेलन में छात्रों से बात करते हुए बिना किसी का नाम लिए कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि राजनेता शहरों और कस्बों में अपनी खुद की कटआउट लगाने के लिए अपनी जेब से खर्च क्यों करते हैं। उन्होंने कहा ‘‘क्या आपको लगता है कि आप कटआउट लगाकर, विज्ञापन प्रकाशित करके एक बड़े नेता बन सकते हैं। क्या जयप्रकाश नारायण, जॉर्ज फर्नांडीस और अटल बिहारी वाजपेयी ने इन तरीकों का इस्तेमाल किया। कृपया शॉटर्कट नहीं अपनाएं क्योंकि शॉटर्कट आपको छोटा बना देंगे। '' 

 गडकरी ने ईमानदारी को महत्व देने वाले और अपने आदर्शों से समझौता नहीं करनेवाले महान नेताओं की सराहना करते हुए कहा कि जो लोग पाटिर्यां बदलते हैं और मंत्री या मुख्यमंत्री बनते हैं, वे लंबे समय तक लोगों की स्मृति में नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा ‘‘महामारी के दौरान जब मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों की मदद कर रहा था तब कुछ लोगों ने फोटो खींचा जो मुझे बुरा लगा और मैने लोगों से फोटो नहीं लेने का आग्रह किया। मुझे तब और संतुष्टि मिली जब लोगों ने काम की सराहना की।'' गडकरी ने युवा राजनेताओं और नेताओं का आह्ववान किया कि एक व्यक्ति और पार्टी के बीच, पार्टी बड़ी होती है।


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News