कास्ट पॉलिटिक्स पर भड़के नितिन गडकरी, कहा- जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कसकर लात

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2024 - 04:22 PM (IST)

महाराष्ट्र : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोला कि वर्तमान समय में महाराष्ट्र में जातिवाद की राजनीति चल रही है। यह कहते हुए केंद्रीय मंत्री जातिवाद की राजनीति को लेकर भड़क गए। गडकरी ने आगे कहा कि अभी महाराष्ट्र में जातिवाद की राजनीति चल रही है। मैं जात-पात को नहीं मानता। उन्होंने कहा मेरे पास जो करेगा जात की बात, उसको मारुंगा कसकर लात।

PunjabKesari

मंत्री ने आगे कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में 40 प्रतिशत मुसलमान हैं। मैंने उनसे पहले ही कहा है, मैं RSS वाला हूं। मैं हाफ चड्डी वाला हूं। मैंने यह भी साफ कह दिया है, किसी को वोट देने से पहले एक बार अच्छे से सोच ले, ताकि बाद में पछताना ना पड़े। जो वोट देगा मैं उसका काम करुंगा ही और जो नहीं भी देगा मैं उसका भी काम करुंगा। आपको बता दें कि इस साल महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव होना है। इस विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। अक्टूबर-नवंबर में यहां की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News