प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक शुरू
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 02:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग के शीर्ष निकाय शासी परिषद की 10वीं बैठक शनिवार को यहां शुरू हुई। इस बैठक का विषय ‘2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य' है। नीति आयोग की शीर्ष इकाई शासी परिषद में सभी मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष हैं। पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की पहली बड़ी बैठक है।
नीति आयोग ने एक बयान में कहा था, ‘‘विकसित भारत के लिए सभी राज्यों को ‘टीम इंडिया' के रूप में साथ लेकर चलने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 मई, 2025 को नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।'' इसके अनुसार, ‘‘शासी परिषद की बैठक के दौरान ‘2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य' विषय पर चर्चा होगी।'' बयान के मुताबिक, इस बैठक के लिए राज्यों से राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ स्थानीय वास्तविकताओं पर आधारित साहसिक, दीर्घकालिक और समावेशी 'दृष्टि पत्र' तैयार करने को कहा गया है। इनमें समयबद्ध लक्ष्य तय किए जाने चाहिए। परिषद की पूर्ण बैठक आमतौर पर हर साल होती है और पिछले साल यह बैठक 27 जुलाई को हुई थी।